आईटीआई का फुल फॉर्म -ITI Full Form HINDI
दोस्त ITI को फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता हे ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम जानते हे। तो ये हे ITI of full form
ये भारत में एक लोकप्रिय कोर्स हे जो काम अवधि के साथ साथ कम Fess में भी हो जाता हे।
यह 10 th और 12 th के बाद आसानी से किया जा सकने वाला कोर्स हे चलो आगे हम जानते हे की ITI क्या हे ?
यह भी जाने
- क्या आप जानते हे CBI की फुल फॉर्म
- क्या आप जानते भारत में अब कितने राज्य हे।
- आप जानते हे इंटरनेट क्या होता हे ?
What is ITI ?-ITI In Hindi
आईटीआई– एक प्राइवेट कोर्स हे जिसमे हमे एक खास हुनर सीखाकर स्वरोजगार के काबिल बनाया जाता हे जिस से हम अपनी आय कमाने के लिए आत्मनिर्भर हो सके और दुनिया में एक सफल जीवन जी सके।
इसमें आपको थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल भी सिखाया जाता हे जिस से आप आपका खुद का भी उद्द्योग शुरू कर सकते हे आपको बता देना चाहता हु के आईटीआई कोई डिग्री नहीं एक सर्टिफिकेट होता हे।ईन पर NCVT (National Council for Vocational Training) का certificate मिलता है।
इसमें बहुत से ITI ट्रेड और कोर्स होते हे जिनके बारे में आगे जानते हे iti full form.
ITI Trade And Courses|| ITI में कौन-कोनसे ट्रेड और कोर्स होते हे ?
आईटीआई कोर्स दो प्रकार में होते है |
- आईटीआई Non – Engineering कोर्स।
- आईटीआई Engineering कोर्सेज।
1 आईटीआई Non – Engineering कोर्सेज
- आईटीआई Non – Engineering कोर्सेज में नॉन technical सब्जेक्ट पर ज्यादा जोर दिया जाता है |
- Non – Engineering कोर्सेज में नॉन-technical वाले कोर्स आते हैं |
2 ITI Engineering कोर्सेज
आईटीआई में बहुत सारे Engineering कोर्सेज देखने को मिलता है | जो आप को पसंद है जो कोर्स डिमांड है या फिऱ आगे डिमांड रहेगा उस आईटीआई Engineering कोर्स को चयन करके आप को पढ़ना चाहिए |आप के लिए आईटीआई के कुछ trades दिए गये है ,आप ट्रेड लिस्ट को चेक कर सकते है |
दोस्तों आईटीआई में बहुत से ट्रेड और कोर्सेज हे जिनकी लिस्ट में आपको यहाँ दे रहा हु।
Iti की trade list
TRADE & COURSES | व्यापार और पाठ्यक्रम |
---|---|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
ITI Ka Full Form
ITI का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है |
ITI Course duration
दोस्तों आप जान ही गए Industrial Training Institute(ITI) में कितने कोर्स होते हे और इन कोर्स के हिसाब से अलग-अलग कोर्स का अलग duration होता हे लकिन यह टाइम 6 महीने से 2 साल के बीच ही होता हे मतलब कम से कम 6 Months और ज्यादा से ज्यादा 2 yearse के लिए ये कोर्स होता हे।
आईटीआई में प्रवेश के लिए योग्यता(Eligibility) क्या हे ?
आप iti full form तो जान गए अब qualification जानते वैसे तो ज्यादा कोई मुश्किल तो योग्यता नहीं हे जो हे वह बिंदुवार हे।
A. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 th या उसके समक्ष शिक्षा प्राप्त होना चाहिए।
B. उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
C. ITI में प्रवेश के लिए विधर्थी के पास 10 में 35% अंक होना अनिवार्य हे।
D. कुछ कोर्स में शिक्षा 8 वी तक भी हो सकती हे
E. कोर्स के हिसाब से योग्यता अलग हो सकती हे।
ITI Best colleges in India
Gyan Ganga Polytechnic College Kurukshetra
Ch. Brahm Parkash Industrial Training Institute Delhi
- Sharda Industrial Training Institute Delhi
- KI Industrial Training Institute Delhi
- Govt. Skill Development and Industrial Training Institute Jind Haryana
- ool Chand Govt Industrial Training Institute Ambala
- Govt. Industrial Training Institute Barara
- Govt. Industrial Training Institute Faridabad
- Defence Industrial Training Institute
- Indian Institute of Technology (IIT full form), Kanpur
- Indian Institute of Technology (IIT), Jodhpur
आईटीआई की कोर्स फीस कितनी होती हे ?
सरकारी कॉलेजो में कोई खास फीस नहीं होती मगर प्राइवेट कॉलेजेस में फीस अलग अलग हो सकती हे ये फीस अलग कोर्स के लिए भी अलग हो सकती हे मगर लगभग ये फीस 20,000 से लेकर 35,000 के बीच हो सकती हे ये फीस दूसर कोर्सेज से काफी कम हे।
आईटीआई में Apply कैसे करे(full form of ITI)
Industrial Training Institute(आईटीआई) में प्रवेश के लिए हर साल जुलाई माह में फॉर्म fill करने होते हे आप आपके नजदीक के college में जाकर फॉर्म भर दे अगर आप govt. college में admission लेना चाहते हे तो आपको ITI की आधिकारिक website से ऑनलाइन फॉर्म भरना होंगे उसके बाद आपका selection मेरिट के आधार पर होगा।
अगर Apply से जुडी हुई कोई जाकारी चाहिए तो कमेंट कर दे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
Full form of ITI -Industrial Training Institute
आईटीआई से जॉब में कितनी सेल्लरी मिल सकती हे।
दोस्तों आप सब के दिमाग में ये बात जरूर होगी के आईटीआई से जॉब लगने के बाद हमे कितनी sallary मि सकती हे शायद ही यह इनफार्मेशन दूसरी साइट पर उपलभ्द हो।
जब आप iti से प्राइवेट जॉब करेंगे तो आपके पास अनुभव होता और आप प्राइवेट कंपनियों को जानते हे हे तो आपकी स्टार्टिंग में सल्लरी 10000-15000 के बीच होगी धीरे धीरे 1 या 2 के बाद आपको अछि sallasry मिल ने लग जाएगी और आपकी किस्मत साथ देती हे और आपको govt. जोब मिल जाती हे तो starting में आपकी sallary 25000 से 30000 होगी।
इन्हे भी पढ़े
- Smartphone के गुप्त राज जाने जिन्हे 99% लोग नही जानते.
- Gas Agency खोलकर अमीर कैसे बने.
- किसी भी मूवी को डाउनलोड करे 1 सेकेंड में.
TIPS
उम्मीद हे दोस्तों आपको हमारी जानकारी ITI Full Form in hindi || ITI की पूरी जानकारी हिंदी में काफी पसंद आयी हो गई और ITI ka full form भी आपको पता चल चुकी होगी और इस से जुडी कन्फूसिओं भी दूर हो गई होगी फिर भी आपको की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
अगर जानकारी पसंद ए तो पास शेयर जरूर करे जिनसे उन्हें भी जानकारी मिल सके।