![]() |
आज इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका हे और न चाहते हुए भी इसकी जरूरत पढ़ती हे क्यों की आज हर क्षेत्र जैसे इन्टरनेट हमारे व्यापार से लेकर Cummunication,एजुकेशन, Technology और Entertain,travel में अग्रणी स्थान बनाये हुए हे जिनके बिना हम अच्छे जीवन की कल्पना आज के दौर में नहीं कर सकते।
जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते हे उसी तरह internet in hindi के भी दो पहलु हे मेरा मतलब जहा इंटरनेट के फायदे हे वही नुक्सान भी हे इस hindi post में हम internet के इतिहास (History) के साथ साथ इसके लाभ और हानि की भी बात करेंगे।
इन्टरनेट क्या हैं? (What is internet in hindi )
‘इन्टरनेट’ शब्द इंटरनेशनल नेटवर्किंग (International Networking) शब्द का संक्षिप्त रूप है| ‘इन्टरनेट’ आपस में जुड़े कम्प्यूटर नेटवर्कों की ग्लोबल संरचना है, जिसे सुचना राजपथ (International- highway) कहते हैं|
इंटरनेट किसी भी एक ट्रस्ट,कंपनी,सरकार या एक व्यक्ति के अधीन नही होता है, बल्कि इसमें बहुत से ऐसे सर्वर (Server) जुड़े रहते हैं, जो विभिन्न संस्थाओं या प्रायवेट कंपनीयों के होते हैं। कुछ इंटरनेट सेवाएं जैसे protocol, Www (World wide web) का प्रयोग इंटरनेट मे Information प्राप्त करने के लिए होता हैं।
इंटरनेट को हम वैश्विक विज्ञापन Advertisement के उपयोग का माध्यम कह सकते हैं। किसी भी Product के बारे में विश्वस्तर पर जानकारी प्राप्त करने के लिए यह सबसे आसान,सरल एवं सस्ता माध्यम हैं। Internet विभिन्न जानकारीयॉं जैसे कम्प्यूटर,रिपोर्ट, लेख आदि को प्रदर्शित करने का बहुत उपयोगी साधन हैं
इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते है? (Internet Meaning In Hindi)
इंटरनेट का इतिहास हिंदी में (What is History of Internet in hindi )
इसीलिए इनको इंटरनेट का जनक मन जाता है। इन्टरनेट का प्रारम्भ 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET-Advanced Research Project Agency Net) के विकास से किया गया|
जिसका उपयोग Secret Information को भेजने के प्रयोग में लाया गया. सन 1971 में सबसे पहले मेल Ray Tomlinson ने भेजा था | 1982 में नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है। इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से जाना गया। जैसे जैसे इसका विस्तार हुआ वैसे वैसे इसका उपयोग बढ़ाता गया। लगभग 1980 के करीबन इंटरनेट भारत में आया।
इंटरनेट कैसे काम करता है हिंदी में (How Does Internet Work in Hindi?)
इंटरनेट के उपयोग (Uses of Internet )
Email Send Recieved करने के लिए
Online Eaning करने के लिए
किसी भी Files को Download या Upload करने के लिए
Google Search करने के लिए
Online Study करने के लिए
New Friendship करने के लिए
Entertainment के लिए
Shopping करने के लिए
Online Bill जमा करने के लिए
JOB ढूढ़ने के लिए
- बैंकिंग के लिए
- किसी भी डॉक्यूमेंट को मेल के माध्यम से ट्रान्सफर करने के लिए
- आपस में बात चीत करने के लिए
- न्यूज़ पढ़ सकते है
- बिज़नस के प्रचार प्रसार के लिए.
- विज्ञापन के लिए
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इत्यादि
- सरकारी काम काज करने के लिए
- मनी ट्रांसफर करने के लिए
- यात्राओं की बुकिंग के लिए
इंटरनेट के फायदे हिंदी में (Advantages of Internet in Hindi)
- आज इंटरनेट जिंदगी एक बहुत बड़ा हिस्सा हे और हमारी लाइफ को आसान और फ़ास्ट बनाता हे।
- में आपको इस के कई फायदे बताने वाला हु जिनके बारे में सहयद आपको पता न हो
- इंटरनेट के द्वारा आप बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हे।
- intenet द्वारा आप कुछ ही पल में लाखो जॉब ढूंढ सकते हे और उनकी information पा सकते हे जैसे यहाँ
- अगर आपको किसी Topic परजानकारी पता करना हो तो सेकेंडो में आप उस टॉपिक की पूरी जानकारी इंटरनेट से पता कर सकते हे
- लाइट,बिजली या किसी भी तरह के बिल और ट्रैन और हवाई यात्रा जैसे यात्राओं के टिकट घर बैठे बुक करा सकते हे।
- किसीभी तरह की जानकारी जैसी टेक्नोलॉजी,साइंस और समाचार पत्र से लेकर लेटेस्ट न्यूज़ तक आप इंटरनेट से पता कर सकते हे।
- आप इस से दुनिया में किसी भी कोने में बैठे अपने रिश्तेदार और दोस्तों से Viedei calling हुए और ओडीओ कालिंग कर अपने मन की बातें कर सकते हे।
- आप इस पर अपने मोनोरंजन के लिए गेम्स ,मूवीज,बुक्स आदि इस माध्यम स प्राप्त कर सकते हे
- आप इस पर ऑनलाइन ीरणीगभी कर सकते हे अगर आपको इस बारे में जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपको इसके बारे में जरूर इनफार्मेशन प्रोवाइड करेंगे।
इंटरनेट के नुकसान – Disadvantages of Internet in Hindi
- अफवाह- इंटरनेट पर अफवाह का बाजार जंगल की आग से भी तेज फैलता हे आप ने भी कई बार् अफवाह को बड़ा रूप लेते हुए देखा होगा। इस लिए हिंदी में कैसे का आप सी निवेदन हे किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी जांच पड़ताल कर ले
- समय की बर्बादी –कई बबर लोगो को इंटरनेट की लत लग जाती हे और वह सिर्फ इंटरनेट पर टाइमपास करते हुए अपनी जिंदगी का बहुत सा समय इस पर बरबाद करते हे
- Hacking-ये चीज आज दुनिया भर के लिए नासूर बना हुआ हे अमेरिका जैसे देश भी आज इस से अछूता नहीं हे इंटरनेट से हैकर आप के कंप्यूटर से आपकी साडी जानकारी चुरा लेता हे जिसमे आपके बैंक की डिटेल भी को सकती हे।
- पैसे खर्च -आप को पता हे आज दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं हे इसी तरह आपको भी इंटेरेट कनेक्शन के लिए पैसे चर्च करने पड़ते हे। आज इंटरनेट की जरूरत हेर इंसान को हे अगर इसे फ्री कर दिया जाये तो आपका क्या ख्याल हे हमे जरूर बताये।
- पोर्न वीडिओस –आज बहुत से लोगो पोर्नोग्राफी के शिकार होते जा रहे हे सरकार को इस के लिए ख़ास कदम उठाने चाहिए। नहीं तो सैक्स वीडोस हमारी अगली पीढ़ी को बर्बाद कर देगा।